समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में कोलकाता टीम दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. दिल्ली कैपिटल्स टीम में दो बदलाव है- खलील अहमद और सरफराज खान की जगह शॉन मार्श और चेतन सकारिया को मौका मिला है. वहीं कोलकाता टीम में तीन बदलाव हैं- एरोन फिंच, हर्षित राणा और बाबा इंदरजीत को मौका मिला है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया