साइबर अपराधियों के पास बैंक ग्राहकों का डाटा कैसे पहुंच रहा? हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

पटना, 27 अप्रैल। पटना हाईकोर्ट ने बैंक खाताधारियों का डाटा साइबर अपराधियों तक पहुंचने की जांच करने की जिम्मेवारी जहानाबाद के एसपी को दी है। कोर्ट ने कहा कि आखिर खातेधारियों का निजी डाटा साइबर अपराधियों के पास कैसे चला जाता है। कोर्ट का कहना था कि बैंक की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है, लेकिन पुलिस बैंककर्मियों की संलिप्तता के बारे में जांच नहीं करती।

लोगों के बैंक खाते किए जा रहे खाली

गौरतलब है कि जहानाबाद के एक्सिस बैंक के खाताधारक काशीनाथ सिंह के क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी कर ली गई। इसकी शिकायत किये जाने पर पुलिस ने मामले को सत्य करार दिया, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया और कहा कि भविष्य में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं है। इसी बीच बैंक खातेधारी से पैसों की वसूली करने लगा।

कोर्ट ने वसूली पर रोक लगाते हुए बैंक मैनेजर को तलब किया

कोर्ट ने वसूली पर रोक लगाते हुए बैंक मैनेजर को तलब किया। वहीं, जहानाबाद एसपी को इस मामले में साइबर अपराध की नजर से जांच करने का आदेश दिया। कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 9 मई तय की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.