जहांगीरपुरी हिंसा: मामले की तह तक जाने की कोशिशें जारी, अंसार के रिश्तेदारों से पूछताछ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

कोलकाता, 24 अप्रैल। दिल्ली पुलिस की टीम ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया के रहने वाले मुख्य आरोपित अंसार के मामा और अन्य रिश्तेदारों से यहां पूछताछ की। जांच टीम के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की तीन सदस्यीय टीम कई दिनों से बंगाल में है और आरोपित के स्वजनों व करीबियों से पूछताछ कर जानकारियां जुटा रही है। क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तक जांच जारी है। कुमार ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस टीम को पूरा सहयोग दे रही है।

अंसार एक बहुत अच्छा इंसानः मामा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित के मामा अनवर अली ने पूछताछ में कहा कि अंसार एक बहुत अच्छा इंसान है। अली ने कहा, वह (अंसार) जब भी यहां अपने घर आता है तो सभी से मिलता है। मैंने टीवी पर दिल्ली में जो कुछ हुआ उसे सुना और देखा है। यह अच्छा नहीं हुआ, लेकिन वह (अंसार) अच्छा इंसान है। इधर, यह जांच टीम शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले से अब आगे की जांच के लिए दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर पुलिस स्टेशन गई।

पांच आरोपितों के खिलाफ एनएसए लगाया गया

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा व झड़प में शामिल पांच आरोपितों के खिलाफ मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी लगाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल होने के लिए अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और अहीर के खिलाफ एनएसए लगाया गया है।

कई आरोपितों के संबंध बंगाल से बताए जा रहे

दरअसलइस हिंसा में शामिल कई आरोपितों के संबंध बंगाल से बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हाल में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच जमकर झड़प और पथराव की घटना हुई थी। जुलूस पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की थीजिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.