समग्र समाचार सेवा
शुजालपुर, 20 अप्रैल। शुजालपुर में एक नर्सिंग स्टूडेंट पर धर्मांतरण कर शादी के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी उसका ही क्लासमेट है। उसने ब्लेड से हाथ काटकर छात्रा का नाम भी लिख लिया। साथ ही वो लड़की को फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी भी दे रहा था। परेशान छात्रा ने परिजनों के साथ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने पुलिस को दी जानकारी छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसका क्लासमेट समीर मंसूरी (18) पिता मुस्ताक मंसूरी निवासी शुजालपुर 6 महीने से परेशान कर रहा है। कॉलेज में अश्लील इशारे करता है। पिछले कुछ दिनों से सलीम धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों ने बताया कि छात्रा लंबे समय से डरी सहमी रहती है। आरोपी जश अस्पताल के पैरामेडिकल कोर्स में ओटी का स्टूडेंट है। सोशल मीडिया के पासवर्ड लिए छात्रा ने बताया 12 अप्रैल 2022 को कॉलेज पहुंची तो समीर मंसूरी ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ा और साथ चलने को कहा। नहीं चलने पर धमकाया कि ‘तेरे फोटो एडिट कर वायरल कर दूंगा।’ युवक ने छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड हासिल कर लिए थे। इसके बाद छात्रा को आने वाले सभी मैसेज के नोटिफिकेशन युवक के पास जाते थे। नरसिंहगढ़ से हिरासत में लिया पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने मामा और अन्य परिजनों को दी, जिसके बाद सोमवार शाम 6 बजे मामला दर्ज कराया गया। रिपोर्ट लिखवाने के दौरान पीड़ित परिवार के साथ बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी पुलिस थाना पर मौजूद रहे। युवक को नरसिंहगढ़ के पास से हिरासत में लिया गया है। उसने हाथ पर ब्लेड से काटकर खुद नाम गोद लिया। उसका कहना है, मैंने उसका नहीं अपना नाम गोदा था, हम दोनों केवल अच्छे दोस्त थे। रिपोर्ट लिखाने के लिए 5 घंटे का इंतजार जब पीड़िता अपने परिजनों और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ शुजालपुर थाने पहुंची तो वहां महिला अनुसंधान अधिकारी मौजूद नहीं थी। जिसके चलते पीड़िता को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रिपोर्ट लिखाने के लिए इंतजार करना पड़ा। |
