15 दिवसीय क्रिकेट लीग शुरू, 8 टीमों के बीच होगा मुकाबला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। दिल्ली के तालकटोरा गार्डेन में 15 दिन तक चलने वाली OPH GEM क्रिकेट लीग की शुक्रवार को शुरुआत हुई। कोरोना महामारी के चलते पिछले बार यह आयोजन नहीं हो सका था। फिलहाल, दिल्ली के सभी जेवेलर्स की ओर से इस लीग की शुरुआत की गई।

आयोजकों की ओर से गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया

इस लीग के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनडीएमसी के वाईस चेयरपर्सन व दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश उपाध्याय और डीपीसीसी उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने शिरकत की। आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात दोनों ही मुख्य अतिथियों ने एक दूसरे को बोलिंग करा टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

पहले ही दिन से भीड़ जुटनी शुरू

सतीश उपाध्याय व मुदित अग्रवाल ने लीग के सफल आयोजन की कामना करते हुए आयोजक मंडल के सदस्य अनुज जैन, रिकी भाटिया, सौरभ चोपड़ा, मयंक गोयल, विनोद कुमार भसीन, अमित धीर व नयन जैन, खिलाड़ियों एवं स्टाफ व विशेष रूप से मैकी जैन को शुभकामनाएं दीं। इस लीग में कुल 8 टीमो के कुल 104 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है जिसे देखने के लिए पहले ही दिन सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.