हनुमान जन्मोत्सव पर कुछ इस तरह करें हनुमान जी की पूजा, राम भक्त की बरसेगी कृपा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव मुख्य हिंदू पर्व में से एक है। मान्यता है कि इस पर्व को मनाने के पीछे हनुमान जी का जन्म दिवस है। मुख्य रूप से हनुमान जी की पूजा दिन मंगलवार और शनिवार के दिन की जाती है। इस दिन हनुमान जी पर चोला, सिंदूर और बूंदी के लड्डू चढ़ा कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

ऐसे पढ़ें हनुमान चालीसा
हनुमान जयंती के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि करके सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं और उसके बाद व्रत का संकल्प लें। अब आप हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करके हाथ जोड़ें और उनके सामने ओम श्री हनुमते नमः का जप करें। 108 बार इस मंत्र का जप करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से न केवल भगवान श्री राम प्रसन्न होंगे बल्कि हनुमान जी की कृपा भी बरसेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.