मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रोपवे मामले में मृतक आश्रितों को देंगे 5-5 लाख, जांच के भी आदेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

रांची, 14 अप्रैल। रोपवे हादसा और झारखंड के लोहरदगा में हुई हिंसक झड़प के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने दोनों ही घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा की है। इन दोनों हादसों में मृतक के आश्रितों को राज्य सरकार 5-5 लाख रुपये मुआवजा राशि देगी। यह निर्णय उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। साथ ही दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों का इलाज राज्य सरकार कराएगी। अफसरों को इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम आवासीय कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान दोनों ही घटनाओं को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में दोनों घटनाओं में मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा राशि और घायलों को समुचित इलाज कराने की घोषणा की। सीएम ने त्रिकूट रोपवे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने तथा गठित समिति में रोपवे से संबंधित विशेषज्ञों को शामिल किए जाने का निर्देश दिया है। मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश भी दिए गए हैं।

लोहरदगा में रामनवमी शोभा यात्रा में झड़प

दूसरी ओर लोहरदगा में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हुई, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए थे। कई घायलों को रांची के रिम्स रेफर किया गया था। इधर, मंगलवार को लोहरदगा जा रहे पूर्व सीएम रघुवर दास को पीड़ित परिवार से मिलने से प्रशासन ने रोका। इस पर पूर्व सीएम ने प्रशासन समेत राज्य सरकार को निशाने पर लिया।

ट्रॉलियों में फंसे थे 49 लोग

देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे में विभिन्न ट्रॉलियों में 49 लोग फंसे थे। 46 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 46 लोगों को ट्रॉली से सुरक्षित निकाला गया, वहीं दो लोगों की मौत एयरलिफ्ट के दौरान हो गया, वहीं एक अन्य की मौत पहले ही हो गयी थी. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, गरुड़ कमांडो, एनडीआरएफ, आईटीबीपी समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.