समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अप्रैल। पिछले महीने 24 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं, फिल्म ने 15 दिनों में ही कमाई के मामले में ‘पुष्पा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। आलिया भट्ट , अजय देवगन , सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में जल्द ही 1 हजार करोड़ रुपए का आकंड़ा छू सकती है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 950 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इसी सप्ताह 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
‘आरआरआर’ को थिएटर्स में फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, लॉकडाउन के बाद ये पहली फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा कमाई की है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक 203.59 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इतना ही नहीं हिंदी बेल्ट में रिलीज होने वाली साउथ फिल्मों में टॉप पांच में शामिल अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को भी आरआरआर ने लिस्ट से बाहर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ‘आरआरआर’ के अपोजिट कोई बड़ी फिल्म नहीं होने का फायदा एसएस राजामौली की मूवी को मिल रहा है। हिंदी के अलावा फिल्म अन्य भाषाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।