चंडीगढ़ बनेगा देश का सबसे आधुनिक व अनुशासित शहरः गृहमंत्री

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

चंडीगढ़, 27 मार्च। गृह मंत्री अमित शाह ने आज चंडीगढ़ में कई विकास परियोजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर शाह ने कहा कि चंडीगढ़ आया हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। चंडीगढ़ देश का सबसे नियोजित शहर है। चंडीगढ़ जैसे कई शहर बसे, लेकिन वह समय के साथ बदलते चले गए और बिगड़ते चले गए, लेकिन चंडीगढ़ आज भी अपने स्वरूप को बनाए हुए है।

शाह ने बचपन की बातों को किया याद

शाह ने कहा कि जब वह छोटे होते थे तो गुजरात में स्कूलों में उन्हें कहा जाता था चंडीगढ़ देखने जरूर जाना। अब इस शहर को देखकर ऐसा लगता है कि फ्रांस के आर्किटेक्ट ने इसे बहुत ज्यादा गहनता से विचार कर बनाया है। गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी शहर में जरूरत के अनुसार बदलाव जरूरी हो जाते हैं। बदलाव कार्यक्रम बनाए रखने चाहिए।

गुजरात में अर्बन आबादी बहुत ज्यादा

शाह ने कहा कि गुजरात में अर्बन आबादी बहुत ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री होते थे तो उन्होंने शहरों को आधुनिक सुविधाओं और टेक्नोलॉजी के माध्यम से बदलने का काम किया, जो लोग गुजरात आते-जाते हैं उन्होंने इन शहरों को बदलते देखा है। शाह ने कहा कि टाउन प्लानिंग क्या होती है। यह गुजरात में देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी कांसेप्ट शुरू किया

अमित शाह ने कहा कि जब मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने पूरे देश के शहरों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कांसेप्ट शुरू किया। शहरों को कैसे विकसित करना है उनके साथ लगते एरिया की जमीन को किस तरह से प्लानिंग के जरिए इस्तेमाल करना है यह सभी इसी स्मार्ट सिटी के तहत अब किया जा रहा है।

अमृत योजनाग्रीन सिटी स्वच्छता अभियान यह सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन

गृह मंत्री ने कहा कि सके अलावा अमृत योजना, ग्रीन सिटी स्वच्छता अभियान यह सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन हैं। इन्हीं योजनाओं की वजह से आज अर्बन डेवलपमेंट में समान विकास सभी शहरों में दिखता है। अमित शाह ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है उनसे चंडीगढ़ देश का सबसे अनुशासित और आधुनिक शहर बनने जा रहा है। इंटेलिजेंट कमांड कंट्रोल सेंटर नागरिक और प्रशासनिक तौर पर आमूलचूल परिवर्तन करेगा।

सब कुछ कैमरे की नजर में होगा

शाह ने कहा कि एक ही सेंटर से अनुशासन, सुरक्षा, वेस्ट मैनेजमेंट, बिजली, पानी सभी सुविधाओं को कंट्रोल किया जा सकेगा। अगर कहीं सड़क पर कोई कोई लावारिस सामान पड़ा है तो कमांड कंट्रोल सेंटर से पुलिस को इसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी और वह तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी। इसी तरह से अगर कहीं कचरा पड़ा है तो वहां भी अपने आप गाड़ी आ जाएगी। सब कुछ कैमरे की नजर में होगा।

12वीं तक के बच्चों को दिखाया जाए इंटेलिजेंट सेंटर 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह कमांड कंट्रोल सेंटर अपनेआप में एक मिसाल है। उन्होंने प्रशासक से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 12वीं तक के स्कूली छात्रों को शनिवार-रविवार यह सेंटर दिखाया जाए। साथ ही एक प्रेजेंटेशन भी इस सेंटर की कार्यप्रणाली पर उन बच्चों को दिखाया जाए। यह बच्चे ही कल के नागरिक बनने वाले हैं। उन्हें पहले से इस एडवांस सिस्टम की जानकारी होगी तो अनुशासन बढ़ेगा।

बिना अफरा-तफरी के 185 करोड़ कोविड-19 डोज लगाई

गृह मंत्री शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब देश में सारे काम हो रहे हैं। स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण करने के साथ देश ने 185 करोड़ कोरोना की डोज लगा दी गई हैं। इसमें किसी तरह की कहीं कोई अफरा-तफरी नहीं हुई। सभी को सर्टिफिकेट मिल रहे हैं। यह काम देख कहीं बड़े बड़े देश अचंभित हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.