समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 22 मार्च। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा में 10 लोगों के जिंदा जलाए जाने पर गवर्नर जगदीप धनखड़ ने दुख जताया है। इसके साथ ही राज्यपाल ने बंगाल सरकार पर भी निशाना साधा है। अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए जगदीप धनखड़ ने लिखा, ‘भयानक हिंसा और आगजनी की घटना से संकेत मिलता है कि राज्य हिंसा की संस्कृति और जंगलराज के हवाले है। अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। इस बारे में चीफ सेक्रेटरी से मैंने रिपोर्ट तलब की है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।’ इस बीच ममता बनर्जी सरकार ने घटना की जांच के लिए एक कमिटी का गठन कर दिया है।
इस घटना से मुझे गहरा दर्द हुआ
राज्यपाल ने कहा, ‘इस घटना से मुझे गहरा दर्द हुआ है। मैंने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है।’ राज्यपाल के इस बयान को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि टीएमसी के पंचायत लीडर भादू शेख पर बम फेंककर 4 बदमाशों ने हमला कर दिया था और भाग गए थे। इसके बाद टीएमसी नेताओं के ही एक गुट ने हिंसा को अंजाम देना शुरू कर दिया और कई घरों को आग लगा दी गई। इसी घटना में करीब 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने 8 लोगों के ही मारे जाने की पुष्टि की है।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते यह घटना हुई
कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते यह घटना हुई है। हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज किया है और बीरभूम जिले के नेता ने कहा था कि यह घटना आगजनी के चलते नहीं बल्कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के हवाले से कहा था कि एक ही घर से 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। ये शव इतनी बुरी तरह से जले थे कि उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल था। यही नहीं यह तक जान पाना मुश्किल था कि मरने वाले महिला, पुरुष अथवा नाबालिग थे।
बंगाल भाजपा के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
उधर बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बालूरधाट से सांसद सुकांत मजूमदार सहित अन्य सांसदों ने आज मंगलवार (22 मार्च) को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बंगाल भाजपा के नेताओं ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट में 10 लोगों के जिंदा जलाने की घटना पर चिंता जताते हुए गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की । इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। सुकांत मजूमदार ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि बीरभूम में सामूहिक हत्याकांड की घटना पर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी जाएगी। इसके बाद एक केंद्रीय टीम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की समीक्षा करेगी।