भगोरिया मेले में अश्लीलता करने वालों को ऐसी सजा मिले जो बन जाए मिसालः उर्मिला मातोंडकर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

आलीराजपुर, 15 मार्च। आलीराजपुर में लगने वाले भगोरिया मेले में आदिवासी युवतियों से अश्लीलता की फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट में निंदा की है और कहा है कि आरोपियों को ऐसी सजा मिलना चाहिए जो मिसाल बन जाए। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

12 आरोपी धार और तीन आलीराजपुर जिले के

पकड़े गए आरोपियों में 12 आरोपी धार और तीन आलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं जो 19 से 25 वर्ष के हैं। इस मामले को पुलिस ने फास्ट्रेक कोर्ट में चलाए जाने के लिए अदालत से आग्रह किया है।

क्या हुआ था रविवार को

रविवार को आलीराजपुर में लगने वाले भगोरिया मेले में कुछ युवकों द्वारा मेले में आई हुई आदिवासी युवतियों से अश्लीलता करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक दर्जन से अधिक युवा मेले में खड़ी लड़कियों को जबरन पकड़कर अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में कई युवक एक युवती को जबरदस्ती खींचकर ले जाते भी दिखाई दिए थे। युवकों की अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस हरकत में आई थी। वीडियो वायरल करने वाले कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

एसपी बोले फास्ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की करेंगे अपील

आलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक मामले में वीडियो में दिखाई दे रही युवतियों की तरफ से छेड़छाड़ का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। अब पुलिस इस मामले की सुनवाई फास्ट्रैक कोर्ट में करने की अपील करेगी।

मामले में किस-किस की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले में अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में मुख्य आरोपी नन्हे उर्फ नरेंद्र डावर समेत विशाल, दिलीप, मुन्ना, लालू, महेश, सुनील, राहुल, लल्लन, कालू, राकेश, अर्जुन, पाताल सिंह, मुकेश चौहान और सुनील हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.