समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 मार्च। हरियाणा के कुरूक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही एक लोकल ट्रेन में आज एक लावारिस बैग की सूचना मिलने को लेकर हडकंप मच गया। इसकी सूचना मिलने के बाद ट्रेन को आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया जहां इसकी जांच की गई है। अभी इस बाबत सूचना आने का इंतजार किया जा रहा है।
डीसीपी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी
डीसीपी रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक बयान में जानकारी दी गई है कि कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन नंबर 04406 के एक डिब्बे में आग लगने की सूचना सुबह 10.25 बजे मिली थी। इसमें एक लावारिस बैग मिला जिसमें एक लाल रंग की छोटी थैली के साथ एक छोटा कंटेनर भी रखा हुआ था। इस पोटली में रखी कीलों में आग लग गई और उसमें करीब दो किलों कीलें भी बरामद की गई हैं।
यात्रियों ने बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया
यात्रियों ने बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया और आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने कील बरामद कर ली हैं। बैग में बढ़ई की ओर से उपयोग किया जाने वाला घिसा हुआ कपड़ा भी बरामद किया है। बताते चलें कि इस घटना से पहले गणतंत्र दिवस से ठीक चंद दिनों पहले भी गाजीपुर फूल मंडी और फिर फरवरी महीने में सीमापुरी इलाके से भी लावारिस बैग बरामद हुए थे जिसमें आरडीएक्स जैसे शक्तिशाली विस्फोटक बरामद किए गए थे।