गोवा में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री, हरियाणा समेत अब तक पांच राज्य कर चुके एलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 14 मार्च। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को चारों ओर से सराहना मिल रही है। उनकी ये फिल्म दर्शकों के दिल को तो छू ही रही है, साथ ही राज्य सरकारों द्वारा भी इसे सराहा जा रहा है। इस समय यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में छाई हुई है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है और राज्य सरकारें भी इस फिल्म को बढ़ावा दे रही हैं। हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रेदश में टैक्स फ्री किया जा चुका है और अब गोवा में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके अलावा कर्नाटक सरकार की तरफ से भी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। कुल मिलाकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अब तक पांच राज्यो में टैक्स फ्री किया जा चुका है।

कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है फिल्म

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है, जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपना ही घर छोड़कर पलायन होने को मजबूर होना पड़ा। ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की इंतिहा को सबके सामने लेकर आई है। फिल्म में इतने भावुक दृश्य हैं कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को भी सभी की सरहाना मिल रही है।

फिल्म में ये हैं दिग्गज कलाकार

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडेलकर, भाशा सुम्बली, मृणाल कुलकर्णी, और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.