समग्र समाचार सेवा
लखनऊ/पणजी/इम्फाल/चंडीगढ़/देहरादून, 10 मार्च। विकास की राजनीति के सहारे 5 राज्यों के चुनावों में उतरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 4 राज्यों में सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा का कमल जोरों से खिला। वहीं पूरा पंजाब आम आदमी पार्टी की आंधी में उड़ गया। 2024 के सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे चुनाव में चुनावी पंडितों से लेकर सभी विपक्षी दलों की नजर बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के नतीजों पर टिकी थी। अबतक के रुझानों/नतीजों से साफ है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी यूपी में सत्ता में वापसी कर रही है। करीब 37 साल बाद ऐसा पहली बार होगा, जब प्रदेश में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश में 270 का आंकड़ा भाजपा छू चुकी है वहीं सपा गठबंधन के खाते में 137 सीटें जाती दिख रही हैं।
पंजाब में आप के आगे सब ढेर
दूसरी ओर, पंजाब की बात करें, तो कांग्रेस की अंदरूनी कलह और बीजेपी-अकाली के अलग-अलग चुनाव लड़ने का फायदा भगवत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को मिला। आम आदमी पार्टी 92 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी नया रिकॉर्ड बन रहा है, जिसमें बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है। उत्तराखंड में भाजपा 47 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। वहीं कांग्रेस को 19 सीटों से संतोष करना पड़ा। मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी आसानी से सरकार बनाने जा रही है। मणिपुर की बात करें तो भाजपा को 60 सीटों में से 32 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गोवा में भाजपा को 20 सीटों पर संतोष करना पड़ा वह बहुमत से 1 कदम दूर रह गई। वह निर्दलीय के साथ सरकार बनाएगी। इन 5 राज्यों में पिछली बार यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की ही सरकार थी।
यूपी में मोदी और योगी का चला जादू!
चुनावों के पहले कोविड मिस मैनेजमेंट, बेरोजगारी, महंगाई जैसे कई मुद्दे खासतौर से यूपी चुनाव में अहम थे। लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश में चलाई जा रही अपनी सोशल वेफेयर स्कीम्स का बार बार जिक्र किया। वहीं राष्ट्रवाद और 80 बनाम 20 जैसे मुद्दे भी उछाले गए, जिससे पोलराइजेशन को हवा मिली। बची खुसी कसर पीएम मोदी के चुनावी सभाओं ने पूरी कर दी। उत्तराखंड में कांग्रेस ने 3 मुख्यमंत्री बदलने की बात कहकर राज्य में अस्थिरता जैसे मुद्दे उठाए, लेकिन वहां भी बीजेपी का जादू फिर चल गया।
पंजाब के लोगों ने कमाल कर दियाः अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया। यह इंकलाब है। वहीं पंजाब में आप के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि राज्य में बड़े बड़े चेहरों की हार हुई है। उधर गोवा के मौजूदा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य में बीजेपी हर सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया है।
शेयर बाजार में शानदार तेजी
घरेलू शेयर बाजार के लिए घरेलू संकेत बेहतर आए। सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 16650 के पार निकल गया है।