हम 4 राज्यों में सरकार बना रहेः भाजपा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 5 मार्च। उत्तर प्रदेश में बस एक आखिरी चरण का मतदान बाकी है। जो कि 7 मार्च को खत्म हो जाएंगे। शनिवार शाम 6 बजे सातवें चरण का चुनाव प्रचार भी थम गया। ऐसे में सभी नेताओं को अब नतीजों का इंतजार है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा 4 राज्यों में भारी बहुमत से सरकार बना रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड व गोवा में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वहां भी हम गठबंधन के साथ सरकार में रहेंगे।

भाजपा भारी चार राज्यों में भारी बहुमत की ओर

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा चार राज्यों में भारी बहुमत की ओर है। उन्होंने कहा कि जनता ने परिणामों से पहले ही भाजपा की झोली में जीत डाल दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत लगभग तय है। उन्होंने आगे कहा कि पांचों राज्यों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो रहे हैं। भाजपा को इन सभी राज्यों में तगड़ा जनाधार मिलने वाला है। हम उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर में दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं।

सिर्फ सरकार बनाना हमारी प्राथमिकता में नहीं

वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस दौरान शाह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सरकार बनाना नहीं हैं। देश की जनता को सुविधा पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में हमें अच्छा समर्थन मिला है। भाजपा ने पांचों राज्यों में बड़ी मेहनत से चुनाव लड़ा है। हमें आशा है कि परिणाम पार्टी के हक और जनता के हक में ही होंगे।

कोविड काल वाला चुनावः नड्डा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हमने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया और एक अच्छा प्रभावी चुनाव प्रचार करने की कोशिश की। मैं जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर की जनता ने बहुमत के साथ हमारी सरकार को वापस लाने का फैसला किया है।

भाजपा ने अच्छी तरह चुनाव लड़ाः शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा ने पांचों राज्य में बड़े अच्छे ढंग से चुनाव लड़ा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए शाह ने कहा कि पार्टी ने बहुत मेहनत की है। हम चारों राज्यों में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। साथ ही अमित शाह ने कहा कि पंजाब में हमारे गठबंधन से सरकार बनेगी।

पीएम मोदी की लोकप्रियता चरम सीमा पर, योगी सरकार को सराहा

शाह ने आगे कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता चरम पर है। उसका फायदा पार्टी को जरूर मिलेगा। हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे में विश्वास करती है। साथ ही अमित शाह ने कहा कि उप्र में योगी जी की सरकार ने अपने संकल्प पत्र के हिसाब से 92 फीसदी से ज्यादा काम पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि उप्र अब जातिवाद, परिवारवाद से मुक्त हो गया है।

बीजेपी 80 फीसदी सीटों के साथ विजयी होकर सामने आएगीः योगी

वहीं इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि यूपी में 6 चरणों में जनता ने मजबूती से बीजेपी का साथ दिया है और 7वें चरण में भी भरपूर समर्थन मिलेगा। 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो बीजेपी 80 फीसदी सीटों के साथ विजयी होकर सामने आएगी। 20 फीसदी में विपक्ष आपस में बटवारा करेगा। 10 मार्च को फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.