समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 4 मार्च। यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध में छत्तीसगढ़ के छात्रों की वतन वापसी हुई है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने तनाव के दृष्टिगत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की सकुशल वापसी हेतु विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा था। राज्यपाल उइके ने पत्र में जगदलपुर निवासी शेर सिंह तोमर के निवेदन पर उनकी पुत्री दीप्ति व पुत्र निहाल के यूक्रेन में फंसे होने का उल्लेख किया था। आज निहाल और दीप्ति की सकुशल वतन वापसी हुई है और दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने राज्यपाल उइके को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
छत्तीसगढ़ ओड़िशा सब एरिया के नवनियुक्त कमांडर विग्नेश महंती ने की मुलाकात
राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ ओड़िशा सब एरिया के नवनियुक्त कमांडर ब्रिगेडियर विग्नेश महंती ने मुलाकात की। राज्यपाल उइके ने ब्रिगेडियर महंती को सैनिक कल्याण व सैनिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में तत्परता से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर राज्यपाल उइके ने ब्रिगेडियर को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विधायक अरुण वोरा व प्रगति एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य ऊईके से मिले
राज्यपाल अनुसूईया उइके से राजभवन निवास कार्यालय में विधायक दुर्ग अरुण वोरा के नेतृत्व में प्रगति एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान वोरा ने राज्यपाल को प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा के आदमकद प्रतिमा के अनावरण हेतु आमंत्रित किया।