योगी आदित्यनाथ ने सपा की तुलना रावण से की

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

बहराइच, 22 फरवरी। बहराइज में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए। योगी ने कहा कि सबसे बड़ी आबादी का राज्य की अर्थव्यवस्था 5-6 नंबर पर थी, अब दूसरे नंबर पर है। इसे नंबर एक बनाना है। सीएम योगी ने यूपी में होने वाले दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह रावण को लंकेश कहा जाता है उसी तरह सपा को दंगेश कहा जाना चाहिए।

सपा ने माफिया और आतंकवादियों का संरक्षण किया

सीएम योगी ने कहा, ”समाजवादी पार्टी ने माफिया और आतंकवादियों का संरक्षण किया। अब आप दंगे और कर्फ्यू नहीं देखते हैं। उन्होंने (पुरानी सरकारों) कर्फ्यू लगाए, लेकिन हमने कांवर यात्रा निकाली। आपने रामायण में लंकेश के बारे में जरूर सुना होगा, इसी तरह सपा को दंगेश कहना चाहिए।”

हर घर में आरओ का पानी पहुंचाया जाएगा

सीएम योगी ने विपक्षियों को देश के बोझ बताते हुए कहा कि ये लोग संकट में साथ नहीं निभाते हैं। चुनाव के दौरान ही मंडराते हैं। सीएम योगी ने कहा कि हर घर में आरओ का पानी पहुंचाया जाएगा । इसके लिए बड़े-बड़े प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में यह काम हो चुका है अब देवी पाटन में यह सुविधा दी जाएगी। आरओ का पानी मिलने से आधी से ज्यादा बीमारियां समाप्त हो जाएंगी। सपा-बसपा की चिढ़ यही है कि सबको मुफ्त राशन, वैक्सीन, सुरक्षा कैसे मिल जा रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.