समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु, 22 फरवरी। विश्व प्रसिद्ध दक्षिण तटीय कर्नाटक का परंपरागत भैंस दौड़, कांबला गत कई सदियों से आयोजित किया जाता है। भैंसों की जोड़ी दलदली जल में लगभग 120 मीटर दौड़ाई जाती है और समय लेसर समय मापक से नापा जाता है। सबसे कम समय में दूरी पार करने वाली जोड़ी और धावक को विजेता घोषित किया जाता है।इस उत्सव में प्रथम सभी जोड़ी धावक के संग मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लेते हैं।
मित्तल ने प्रतिभागियों को दी बधाई
शनिवार सांय इस उत्सव उद्घाटन करते हुए डा. श्रीकृष्ण मित्तल ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों को बधाई दी और सभी विधि विधानों, नियमों का पालन करते हुए इस क्रीड़ा को कर्नाटक राज्य क्रीड़ा के रूप में हर जिले में विकसित करने का आवाहन किया।
मित्तल ने मूक प्राणियों के अहसास को जाना
कार्यक्रम के आखिर में मित्तल ने कहा कि दौड़ के पश्चात भी मूक प्राणी कितने स्वस्थ्य व शांत हैं। इस दौरान उन्होंने भैंसों के समीप जाकर एहसास किया और प्रमाण स्वरूप भैंसों के मध्य चित्रांकन किया।