भारतीय छात्रा ने सुनाई आपबीती-बताया यूक्रेन में हालात बेहद खराब

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

गाजियाबाद, 18 फरवरी। यूक्रेन और रूस में तनाव अपने चरम पर है और दोनों ही देशों के लाखों सैनिक आमने-सामने तैनात हैं। इसी बीच यूक्रेन से स्वदेश लौट एमबीबीएस की छात्रा ने वहां की दास्तान बयां की है। उसने बताया कि यूक्रेन में हालात ज्यादा खराब हो गए थे और और दिन में महज दो से तीन घंटे ही बाजार खुल रहे थे। गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-छह निवासी आशदीप की भतीजी आशी गुरुवार शाम यूक्रेन से लौट आई। वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गई थी। एक घंटे दिल्ली एयरपोर्ट पर रूकने के बाद अपने गृहनगर पटना चली गई।

रूस और यूक्रेन के बीच हालात तनावपूर्ण

उन्होंने बताया कि दोनों देशों (रूस और यूक्रेन) के बीच तनावपूर्ण हालात पैदा होते ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। 15 दिनों से सभी घरों में कैद हो गए थे और बिल्कुल तय सीमा में ही बाजार खुलने की वजह से लोगों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ती थी। ऐसे में वह लोग कई बार अपनी जरूरतों के सामान भी नहीं खरीद पा रहे थे।

जिसको जैसे टिकट मिल रहा वो लौट रहा

आशी ने बताया कि लॉज में रह रहे विद्यार्थी जो कि यूक्रेन के ही अलग-अलग शहरों से थे वह सभी अपने घर लौटने लगे थे और भारतीय विद्यार्थी भी अपने अभिभावकों से लगातार संबंध बनाए हुए हैं। जिसको जैसे टिकट मिल रहा है सब वापस लौट रहे हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.