समग्र समाचार सेवा
झांसी, 14 फरवरी। बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को यूपी चुनाव प्रचार के लिए झांसी पहुंचे। अमित शाह ने यहा्ं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘एक समाजवादी इत्र वाले के पास से ढेरों नोटों की गड्डी मिली है। अखिलेश जी कहने लगे कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने रेड क्यों कराई। अखिलेश जी, अगर टैक्स नहीं भरा हो तो रेड तो होगी ही। आपका इस इत्र वाले से आखिर रिश्ता क्या है?’
बुंदेलखंड को हमने संकट से निकाला
अमित शाह ने कहा कि ‘सपा, बसपा और कांग्रेस के कुशासन में भयंकर जल संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड को 5 साल में मोदी जी व योगी जी की जोड़ी ने जल संकट से निकालकर यहां की गरीब जनता के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का काम किया है।’ उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में कुछ ही घंटे बिजली आती थी। भाजपा सरकार नें 20-24 घंटे तक बिजली आ रही है। पहले गांव के लोग बिजली का सपना तक नहीं देखते थे, भाजपा सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाई है।
किसानों के लिए एमएसपी लेकर आए
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने की व्यवस्था नहीं थी। भाजपा सरकार में एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदने की व्यवस्था की है। अमित शाह ने कहा कि बुंदेलों के पास मेहनतकश युवा हैं, विशाल भूमि है। लेकिन पानी और बिजली नहीं थी। मोदी जी और सीएम योगी जी ने बुंदेलखंड के पानी के संकट को अच्छे से समझा है। हम ढेर सारी योजनाएं लाएं हैं, जिससे यहां पानी का संकट समाप्त हो जाएगा।