भाई के लिए मेरी जान कुर्बानः प्रियंका

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 13 फरवरी। पिछले कई सालों से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में चली आ रही अंदरूनी कलह किसी से छुपी नहीं है। वो चाहे राजस्थान, मध्य प्रदेश की बात हो या फिर वर्तमान में पंजाब की बात हो, जहां विधानसभा चुनाव होना है। हालांकि पार्टी के कई नेता इस बात से इनकार करते रहते हैं। लेकिन बीजेपी मौका मिलने पर हमलावर रहती है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में संघर्ष है, कांग्रेस में नहीं।

संघर्ष भाजपा में हैकांग्रेस में नहीं

खबरों के मुताबिक, प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकता है। संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं। योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है।

क्या कहा था उप्र के मुख्यमंत्री ने?

बता दें कि प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, हाल ही में उत्तराखंड की टिहरी में सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है। थोड़ा जहां वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों भाई बहन पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की जरूरत नही पड़ेगी।

डूबते हुए जहाज में नहीं बैठना चाहिए

इसके अलावा उन्होंने जनता से कहा कि इसलिए क्यों उस डूबते हुए जहाज में बैठेंगे। डूबते हुए जहाज में नहीं बैठना चाहिए। उसको उसके हाल में छोड़ देना चाहिए। इसके अलावा सीएम योगी ने एक ट्वीट में लिखा था कि लिखा था कि भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.