बजट पर विपक्ष को वित्तमंत्री ने दिया जवाब, गरीबी पर क्या कहा?

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समचार सेवा

नई दिल्ली, 11 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर उठे सवालों को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में जवाब दिए। उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। सीतारमण ने राहुल गांधी की तरफ से 2013 में दिए गए उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें राहुल ने गरीबी को एक मानसिक स्थिति बता दिया था। वित्त मंत्री ने पूछा कि आखिर तब कांग्रेस नेता किस तरह की गरीबी की बात कर रहे थे।

क्या था राहुल गांधी का बयान?

दरअसल, राहुल गांधी ने केंद्र में यूपीए की सरकार रहते हुए गरीबी के आंकड़ों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि गरीबी केवल एक मानसिक अवस्था है। इसका पैसे और खाने जैसी चीजों की कमी से कोई लेना देना नहीं है। राहुल ने कहा था, “गरीबी एक मानसिक अवस्था है। इसका खाना, पैसे या भौतिक चीजों की कमी से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आप में आत्मविश्वास है तो आप गरीबी से उबर सकते हैं।” इस बयान के लिए राहुल को उस दौरान काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

वित्तमंत्री ने राज्यसभा में कैसे कांग्रेस को घेरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि उनका बजट आर्थिक स्थिरता लाने वाला है और इससे देश में कई नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र किए बिना कहा, “कृपया स्पष्ट रहें, क्या आप मुझसे इस तरह की गरीबी पर जवाब चाहते हैं, जिसका जिक्र आपके नेता ने किया था- ‘गरीबी एक मानसिक अवस्था’ है वाली गरीबी पर?” सीतारमण के इस बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वे गरीबों का मजाक उड़ा रही हैं। हालांकि, सीतारमण ने तल्ख तेवर में प्रियंका को जवाब में कहा, “मैं गरीबों का मजाक नहीं उड़ा रही। जिस आदमी ने गरीबों का मजाक उड़ाया था, आपकी पार्टी ने उसके साथ गठबंधन किया है।” राज्यसभा में कई बार रुकावट के बावजूद सीतारमण ने कांग्रेस पर हमले जारी रखे।

वित्तमंत्री के विपक्ष से तीखे सवाल

उन्होंने विपक्ष से पूछा- “आप किस तरह के गरीबों की बात कर रहे हैं। आपके (कांग्रेस के) पूर्व अध्यक्ष कहते थे कि गरीबी का मतलब खाने, पैसे या वस्तुओं की कमी नहीं है। अगर किसी के पास आत्मविश्वास है, तो वह गरीबी से पार पा सकता है। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक मानसिक अवस्था है। मैं यहां उस व्यक्ति का नाम नहीं ले रही, लेकिन सब जानते हैं कि वह कौन है।”

कांग्रेस सांसदों का हंगामासीतारमण ने कर दिया जी-23 का जिक्र

निर्मला सीतारमण के राहुल पर सीधे किए गए हमले को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि वे सिर्फ कांग्रेस नेता के मीडिया में चले बयान का जिक्र कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी का नाम नहीं ले रहीं, लेकिन सब लोग बचाव में उतर आए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.