दलित युवती हत्याकांडः अंतिम संस्‍कार ना करने पर अड़े घरवाले, मां की मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

उन्नाव, 11 फरवरी।  उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले में दलित लड़की के अपहरण और हत्‍या के सनसनीखेज मामले में सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के पुत्र राजौल सिंह पर आरोप लगा है। किशोरी का शव फतेह बहादुर के दिव्यानंद आश्रम के पास प्लाट में मिला था। मामला बढ़ता देख एक इंस्‍पेक्‍टर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। उधरमृतका की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्‍या करने की पुष्टि हुई है। गर्दन की हड्डी भी टूटी पाई गई है। इस बीचपरिजन अंतिम संस्‍कार नहीं करने पर अड़ गए हैं। वहीं लड़की की मां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती है।

जांच अधिकारी के साथ इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप

उधरमृतका की मां ने जांच अधिकारी के साथ इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस से बेटी का पता लगाने को कहने पर जवाब होता था कि तुम्हारी लड़की कहीं भाग गई है। आ जाएगी तब बयान करेंगे। सीओइंस्पेक्टर सभी ने भी यही कहा। मृतका की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एसपी साहब से डेढ़ महीने तक हमसे मिलने नहीं दिया गया। कहने लगे तुम्हारी लड़की बालिग हैकिसी के साथ भाग गई हैआ जाएगी तो बयान करेगी। मृतका की मां का आरोप है कि सीओ साहब कहते रहे कि जैसे ही पता चलेगा हम बताएंगे। कहने लगे तीन टीमें तुम्हारी लड़की को खोजने के लिए लगाई है। जबकि एक भी टीम नहीं लगाई गई थी। बराबर झूठ बोलते रहे।

कोठी की छानबीन कर लेती पुलिस तो बेटी मेरे साथ होती

मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बिटिया उनके पास होती तो वह इधर-उधर क्यों भटकती। कोना-कोना छान लिया। बोली अगर पुलिस दिव्यानंद आश्रम के पास में स्थित कोठी की छानबीन कर लेती तो आज उनकी बिटिया उनके साथ होती है।

लड़की की मां ने की थी अखिलेश की कार के आगे जान देने की कोशिश

किशोरी की मां ने लखनऊ में विगत 24 जनवरी को अखिलेश यादव की कार के सामने आत्महत्या का प्रयास किया। लखनऊ में हुए इस घटनाक्रम से उन्नाव पुलिस पर सवाल उठने लगेजिसके बाद सक्रिय हुए पुलिस ने तत्काल राजोल सिंह को गिरफ्तार कर जांच में गति दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दिनेश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है।

मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की गुहार लगाई

लड़की की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग की है। जमीन के अंदर दलित लड़की का शव मिला था। आज मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आईजिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिकलड़की की गले की हड्डी टूटी हुई थीइसके अलावा शरीर के कई अंगों में भी चोट के निशान हैं। अब मामले में पीड़िता की मां ने बेटी की हत्या से पहले रेप का अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.