महाकाल मंदिर से प्रतिमाएं हटाने व अधिग्रहण के विरोध में 10 को उज्जैन बंद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
उज्जैन, 7 फरवरी। महाकाल मंदिर के बाहर प्रशासन द्वारा निर्माण व विस्तारीकरण के नाम पर प्राचीन सती माता सहित हनुमान प्रतिमा आदि हटाने व मंदिर तोड़े जाने के विरोध में उज्जैन शहर के साथ महाकाल मंदिर क्षेत्र में 10 फरवरी को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। यह निर्णय क्षेत्र के व्यापारियों एवं रहवासियों ने रविवार को बैठक कर लिया। रहवासियों ने बताया कि श्री महाकालेश्वर रहवासी एवं व्यापारी संगठन द्वारा आगामी अधिग्रहण के विरोध प्रदर्शन संबंधी विचार हेतु बैठक रखी गई थी जिसमें तय किया गया कि क्षेत्र के व्यापारी व रहवासीगण विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा महाकाल मंदिर के बाहर अति प्राचीन सती माता मंदिरए वीरभद्र व्यायामशाला, रुद्र हनुमान मंदिर सहित कई मकानो, दुकानों को हटाने व तोडफ़ोड़ किए जाने के विरोध में 10 फरवरी को उज्जैन बन्द के आह्वान का समर्थन करते हुए क्षेत्र में व्यापार-व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रखेंगे। इस तोडफ़ोड़ से मंदिर क्षेत्र सहित क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जताई है। बंद को हिंदुवादी संगठन बजरंग दल ने भी समर्थन जताया है।

क्षेत्र पंडा समिति ने भी जताया विरोध

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर रामघाट पर कार्य योजना को लेकर जो बातें सामने आ रही है उसको लेकर तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है और ऐसा कोई भी कार्य जो प्राचीन धरोहर या प्राचीन परंपरा के खिलाफ होगा, सनातन धर्म संस्कृति के खिलाफ होगा उसका श्री क्षेत्र पंडा समिति विरोध करेगी और ऐसे कार्य नहीं करने देगी। यह बता श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने कहते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में रामघाट सिद्धवट घाट एवं अन्य मंदिरों पर कार्य योजना जो बनाई गई है या बनाई जा रही है जिनकी जानकारी तीर्थ पुरोहितों के मध्य में जो आई है उनको लेकर के नगर के तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है। समिति के सदस्यों ने सिद्धवट पर चल रहे हैं कार्य को घटिया एवं दिशाहीन बताते हुए उसका भी विरोध किया ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.