झारखंडः विसर्जन जुलूस के दौरान युवक की हत्‍या के बाद तनाव, इंटरनेट बंद, इलाका छावनी में तब्दील

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हजारीबाग, 7 फरवरी। हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत नईटांड गांव में रविवार संध्या विसर्जन जुलूस देखने जा रहे 17 साल के किशोर रूपेश कुमार की एक दूसरे समुदाय से मारपीट के बीच मौत हो गई। वह नईटांड ग्राम निवासी सिकंदर पांडे का पुत्र था। मारपीट में रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रूपेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।

हजारीबाग जिले में आधी रात से ही इंटरनेट बंद

उधर, घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार की आधी रात से ही इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है। प्रशासन से ऐसा इसलिए किया है कि शरारती तत्‍व इस घटना को लेकर कोई अफवाह उड़ा कर माहौल खराब करने की कोशिश नहीं कर सके। इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग परेशान हैं। सोमवार सुबह जब लोग सो कर उठे तो पता चला की इंटरनेट सेवा ठप है।

चतरा और कोडरमा में भी इंटरनेट सेवा ठप

हजारीबाग के अलावा कोडरमा जिले में भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आधी रात से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है। चतरा, कोडरमा और हजारीबाग जिला आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इन तमाम जिलों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी हैं।

बरही का नईटांड़ गांव पूरी तरह से छावनी में तब्दील

जानकारी के अनुसार, बरही का नईटांड़ गांव पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है। गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस छावनी में तब्दील इस गांव में एसपी खुद भी कैंप कर रहे हैं। सूचना है कि उपद्रवियों ने दो वाहनों में भी आग लगा दी है। बताया जा रहा है की रविवार देर रात उपद्रवियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने जा रहा था

ग्रामीणों के अनुसार रूपेश सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने जा रहा था। इसी बीच दूसरे समुदाय के साथ मारपीट हो गई। मारपीट क्यों किस बात को लेकर हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, किशोर की मौत को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद शांति व विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रशासन द्वारा इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.