साईकिल रखो नुमाइश में, कमल ही खिलेगा 2022 मेः अनुराग ठाकुर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 5 फरवरी। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, नेता भी दल-बदल का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। शुक्रवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता समेत कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि साइकिल रखो नुमाइश में कमल ही खिलेगा 22 में।

योगी सरकार के कामकाज को सराहा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सूबे की योगी सरकार की तारीफ में कहा कि हमने 5 साल पहले कहा था कि गुंडाराज भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश करेंगे, आज हम गर्व से कह सकते हैं कि गुंडाराज- माफियाराज मुक्त उत्तर प्रदेश करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, हमने कहा था कि बहू-बेटियों को सम्मान और सुरक्षा का अधिकारी दें, हमने करके दिखाया है और गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा की सरकार समर्पित है।

केंद्र की उपलब्धियों को भी गिनवाया

वहीं, उन्होंने प्रदेश की जनता को केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के लाभ को भी अपनी उपलब्धियों में गिनाया। उन्होंने कहा कि 43 लाख गरीबों को पक्का मकान बनाकर देना हो या डेढ़ करोड़ गरीबों को बिजली के कनेक्शन दिलाना, चाहे 5 करोड़ से ज्यादा घरों को नल से स्वच्छ जल दिलाना, 5 करोड़ बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिलाना और 5 लाख का इलाज गरीबों को मुफ्त में दिलाना हो, ये सब मोदी और योगी की सरकार ने करके दिखाया है और आगे भी करके दिखाएंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.