हमले के बाद ओवैसी को भी मिल गई जेड श्रेणी की सुरक्षा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार
नई दिल्ली, 4 फरवरी। उप्र के हापुड़ में हमले के बाद गृह मंत्रालय ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। अब ओवैसी के सुरक्षा घेरे में सीआरपीएफ के जवान रहेंगे। यानी, ओवैसी की जेड कैटेगरी सिक्योरिटी में अब 4 से 6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहेंगे। उधर, पुलिस दो हमलावरों शुभम और सचिन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर सकती है।

इसलिए हुआ ओवैसी पर हमला

सूबे के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सांसद के धर्म विरोधी भड़काऊ भाषणों और 2013-14 के दौरान अयोध्या के राम मंदिर को लेकर ओवैसी की टिप्पणी से आहत होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार हापुड़ जिले में डेरा डाले हुए हैं।

3 फरवरी की शाम हुआ हमला

ओवैसी मेरठ और किठौर में पदयात्रा करने के बाद 3 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे एनएच-24 से दिल्ली लौट रहे थे। हापुड़ जिले में पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहले से खड़े दो युवकों ने ओवैसी की कार पर फायरिंग कर दी। उनकी कार में तीन गोलियां लगीं। ओवैसी बाल-बाल बच गए।

दो पिस्टल, अल्टो कार बरामद

प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना बादलपुर (ग्रेटर नोएडा) दुरियाई के रहने वाले सचिन और थाना नकुड़ (सहारनपुर) गांव सापला बेगमपुर के रहने वाले को शुभम गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक-एक अवैध पिस्टल व ऑल्टो कार बरामद की गई है। इस मामले में ओवैसी के प्रतिनिधि यामीन ने थाना पिलखुवा में जानलेवा हमला और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

भाजपा से कनेक्शन आ रहा सामने

पिछले दिनों जब गृहमंत्री अमित शाह जब नोएडा आए, तब भी सचिन वहां मौजूद था। एमएमएच कॉलेज कॉलेज गाजियाबाद से ग्रेजुएट सचिन शाहीन बाग में गोली चलाने वाले गोपाल दत्त शर्मा का समर्थक रहा है। गोपाल जब जेल से छूटकर आया तो सचिन ने उसका नोएडा में स्वागत किया था। गोपाल भी ग्रेटर नोएडा में जेवर का रहने वाला है और सोशल मीडिया पर खुद को कट्टर हिन्दू बताता था।

‘हिन्दू पुत्र आएगा बचाने’ पोस्ट डालकर कर दिया हमला

सचिन ने 3 फरवरी 2022 को दिन में महाराणा प्रताप, भगत सिंह, ओवैसी से जुड़ी चार पोस्ट डाली थीं। एक पोस्ट में उसने ओवैसी के उस भाषण का वीडियो डाला, जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं, ‘हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं।’ इस वीडियो को कोट करते हुए सचिन ने लिखा था कि हिन्दू पुत्र आएगा बचाने। इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही उसने ओवैसी के काफिले पर हमला बोल दिया।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.