हिन्दू स्वाभिमान मंच ने गुरुवार को हिन्दू स्वाभिमान और ऐतिहासिक वीर योद्धाओं के सम्मान हेतु जागरूक होने का किया आह्वान
समग्र समाचार सेवा
गाजियाबाद, 4 फरवरी। हिन्दू स्वाभिमान मंच ने गुरुवार को गाजियाबाद में हिन्दू स्वाभिमान और ऐतिहासिक वीर योद्धाओं के सम्मान हेतु जागरूक होने का आह्वान किया। इस अवसर पर आचार्य अंकुर आर्य,कर्मवीर गोडसे, कर्मयोगी पुनीत आर्य, अरविंद गुज्जर, ललित गुप्ता, आदित्य डागर ने अभियान में आये हिन्दुओं को सम्बोधित किया I आचार्य अंकुर आर्य ने कहा कि एकतरफ तो हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है दूसरी ओर हम अभी भी गुलामी की निशानियां ढो रहे हैं। गाजी का अर्थ होता है जो गैर मुस्लिम हिन्दुओं को हजारो की संख्या में मौत के घाट उतार दे, जिन्होंने जजिया के नाम पर हमारे पूर्वजों के मान सम्मान का मर्दन किया, आज हमारे नौजवान युवा कैसे उन गाजियों के नाम पर अपने शहरों के नाम बर्दाश्त कर रहे हैं? साथ ही महिलाओं को सम्बोधित करते हुए लव जिहाद की बढती गंभीर समस्या पर चर्चा की और समाज के सवाल भी लिये।
हिन्दू स्वाभिमान मंच का कहना है कि पश्चिमी उत्तर के कई जिलों के नाम विदेशी आक्रांताओं के नाम पर जो कि हमारे गौरवशाली इतिहास पर एक धब्बा है। हास्यापद बात है कि आज भी विदेश आक्रांताओं और हिन्दुओं के विरुद्ध युद्ध करने वालों का महिमा मंडन हो रहा है। हमारा उद्देश्य है कि इन जिलों के नाम बदल कर हमारे देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए तन, मन, धन न्यौछावर करने वाले हमारे वीर योद्धाओं के नाम पर रखे जाये। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती धन्य है जिसने श्री जोगराजसिंह गुर्जर, श्री हरबीरसिंह गुलिया जाट, धूला वाल्मीकि, गजेसिंह जाट गठवाला, तुहीराम राजपूत, मेदा रवा, सरजू पंडित, उमरा त्यागी, दुर्जनपाल अहीर, कुन्दन जाट, धारी गडरिया भौन्दू सैनी, हुल्ला नाई, भाना जुलाहा, अमनसिंह पुंडीर राजपुत्र, नत्थू पार्डर राजपुत्र,मामचन्द गुर्जर, फलवा कहार, दादी रामप्यारी गुर्जरी,हरदेई जाट, देवीकौर राजपूत, चन्द्रो पंडिताइन, रामदेई त्यागी जैसे वीरों और वीरांगनाओं को जन्म दिया जिन्होंने अत्याचारी तैमूर लंग खदेड़ दिया । हमारा लक्ष्य है कि हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियां हमारे इस गौरवशाली इतिहास की साक्षी बने और इसके लिए हम ये मांग करते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी स्थानों पर भारत माता के इन वीर सपूतों की प्रतिमाएं लगाई जाएं, मेरठ और अलीगढ में निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों, छात्रावासों, सभागारों का नामांकरण वीर योद्धाओं के नाम पर किया जाये, विदेशी आक्रांताओं के नाम पर बनी सड़कों के नाम बदले जाएं और शिक्षण संस्थानों में इनकी वीर गाथाएं पढाई जाये। इसके लिए हम जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहे है और जिलों के नाम परिवर्तन और वीरों की प्रतिमा स्थापना हेतु प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री अन्नु चौधरी गौ सेवक, श्री राकेश जी, श्री प्रेमपाल जी, श्री राहुल मलिक , श्री प्रशांत पांचाल , श्री नीटु त्यागी के साथ भारी संख्या में हिंदुओं ने उपस्थित होकर हिन्दू जागरण का संकल्प लिया।