एलपीजी सिलेंडर की नई दरें लागू, 91 रुपए सस्ती हुई गैस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फरवरी। आज एक फरवरी को आम बजट पेश होने से कुछ समय पहले एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें जारी कर दी हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। आज मंगलवार को इंडियन ऑयल द्वारा जारी संशोधित दरों के मुताबिक अब 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.5 रुपये की कम कीमत के साथ मिलेगा। नए दरें लागू होने के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब 1907 रुपये का मिलेगा। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। यानी बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

आगामी विस चुनाव के मद्देनजर राहत जारी

आज बजट पेश होने से पहले एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में राहत जारी है। वह भी तब जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव आसमान छू रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल के रेट भी स्थिर हैं

अक्टूबर से अब तक नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, पेट्रोल-डीजल के रेट भी स्थिर हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग है और रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे।  ऐसे में बहुत कम संभावना है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें। कामर्शियल सिलेंडर के रेट में कुछ बदलाव हो सकता है।

कच्चे तेल के दाम में लगी आग

कच्चे तेल के दाम में लगी आग से होने वाले नुकसान की भरपाई चुनाव बाद हो सकती है। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है तो एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। इस बार कामर्शियल सिलेंडर के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने करीब 100 रुपये सस्ता हुआ था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.