इस बार का रेल बजट होगा खास! खुलेंगी बंपर भर्तियां?

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्‍ली, 31 जनवरी। संसद में मंगलवार को पेश होने वाले आम बजट में लोगों की निगाह रेल बजट पर भी होगी। इस बार के रेल बजट में कई नई शुरुआत होने की उम्मीद की जा रही है। रेलवे की प्राथमिकता भले ही सुरक्षा को लेकर बनी रहेगी, लेकिन इस बजट में कई और चीजों को लेकर रेलवे में नई शुरुआत हो सकती है। सूत्रों की मानें तो इस बार के रेल बजट में कुछ प्रमुख क्षेत्रों पर अधिक जोर दिया जाएगा। हाल के दिनों में रेलवे में भर्ती प्रक्रिया को लेकर हुए विवाद के बाद इस पर भी कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक भविष्य में रेलवे की भर्ती किसी केंद्रीय एजेंसी को भी सौंपी जा सकती है।

सबहेड- 300 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का ऐलान

प्रधानमंत्री ने पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भारत में 75 शहरों को जोड़ने के लिए नए वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था। यह भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौक़े पर किया जा रहा है। इसे अब बढ़ाकर और शहरों को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा। यानि शताब्दी के अलावा कई अहम रूट्स पर इंटरसिटी ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी।

एलएचबी कोच वाली ट्रेने दौड़ेंगी

आने वाले बजट वर्ष में एलएचबी कोच वाली 100 ट्रेनों के निर्माण का लक्ष्य रखा जा सकता है। ये जर्मन डिज़ाइन के कोच होते हैं और मौजूदा समय में भारत में बड़े पैमाने पर पुराने कोच की ट्रेनों को हटाकर एलएचबी कोच की ट्रेन चलायी जा रही हैं।

एल्‍युमीनियम कोच के निर्माण का भी हो सकता है ऐलान

इस बजट में भारत में एल्‍युमीनियम कोच की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण का ऐलान भी इस बजट में संभव है। हालांकि इस तरह के ट्रेन की कीमत एलएचबी के मुक़ाबले क़रीब 2.5 गुना ज़्यादा तक हो सकती है। लेकिन इस पर कम उर्जा की ख़पत होगी। ऐसी ट्रेनें हल्की भी होती हैं और 160 किलोमीटर की रफ़्तार से चलाना ज़्यादा आसान होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.