बजट से पहले शेयर बाजारों में लौटी रौनक, 800 अंक चढ़ा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 31 जनवरी। बजट से पहले आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त दर्ज की है। सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58014.17 पर बंद हुआ। वहीं , निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,339.85 पर क्लोज हुआ। निफ्टी बैंक में 285.94 अंकों की तेजी देखने को मिली।

500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला बाजार

पिछले कई दिनों से बिकवाली झेल रहे बाजार में आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ओपन हुआ। पूरे दिन निफ्टी 50 के 45 से ज्यादा शेयरों में तेजी देखने को मिली। पिछले 10 सालो में बजट से पहले इस बार सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। बजट से पहले विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन बजट से ठीक एक दिन पहले बाजार में बुल्स ने वापसी की है।

इकोनॉमी सर्वे ने बाजार को दी रफ्तार

इकोनॉमी सर्वे 2021-22 में कहा गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष के पहले 8 महीने में कंपनियों द्वारा आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी की मात्रा इस दशक के शिखर पर पहुंच गई है। 31 जनवरी यानी आज जारी हुए बजट पूर्व इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि अप्रैल से नवंबर की अवधि में 75 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट से 89,066 करोड़ रुपये जुटाए है जबकि 2020 की इस अवधि में आईपीओ के जरिए 14,733 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.