समग्र समाचार सेवा
पणजी, 27 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी भाजपा के दिवंगत दिग्गज नेता गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उत्पल जल्द ही पणजी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे।
नामांकन दाखिल करने की तैयारी में उत्पल
मीडिया की खबरों के मुताबिक, उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को सुबह सबसे पहले पणजी के महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। देवी-मां का आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन दाखिल करने की उनकी तैयारी है। इस दौरान मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत में उत्पल ने कहा, ‘मैं यहां मां का आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे उम्मीद है कि पणजी की जनता भी मुझे अपना आशीष देगी।
भाजपा से मतभेद के चलते लिया फैसला
गौरतलब है कि उत्पल इस बार पणजी से भाजपा का टिकट मांग रहे थे। लेकिन सिर्फ इस आधार पर कि वे मनोहर पर्रिकर के पुत्र हैं, पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने बीते हफ्ते शुक्रवार को भाजपा छोड़ दी थी।