समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24 जनवरी । कानपुर की घटना के बाद लखनऊ के रकाबगंज में एक हवाला कारोबारी के घर आयकर विभाग ने छापा मारकर 3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। खबरों के मुताबिक, ये कारोबारी सुपारी का कारोबार करते हैं। आयकर विभाग ने इनके दफ्तरों के साथ-साथ घरों को भी खंगाला है। आयकर की जांच टीमों को इसके पूर्व गोंडा में बड़े पैमाने पर नकदी बरामद होने के बाद सुराग मिले थे। इसके आधार पर लखनऊ के रकाबगंज में छापेमारी शुरू हुई। आयकर सूत्रों के अनुसार पहले एक कारोबारी के पास 35 लाख रुपए बरामद हुए। इसके बाद उसने एक और नाम बताया। वहां ढाई करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद की गई। नकदी को कारोबारी ने अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था। जब राज खुला तो खुलता चला गया। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयकर की टीमें छापेमारी कर सकती हैं।
इस मामले में पहली बरामदगी गोंडा के करनैलगंज में हुई। बीते शुक्रवार को एसडीएम, सीओ और कोतवाल की संयुक्त टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान लखनऊ से आ रही एक कार में 65 लाख रुपए बरामद किए गए। कार सवार लोगों में (बढ़नी) सिद्धार्थनगर के कन्हैया अग्रवाल और चंदन अग्रवाल शामिल थे।
चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि यदि कहीं भारी मात्रा में कैश बरामद होता है। मोटे तौर पर 10 लाख या इससे अधिक कैश मिलने पर आयकर विभाग को सूचना देना अनिवार्य है। गोंडा के करनैलगंज में जिन लोगों से रुपए बरामद हुए वो उनका हिसाब नहीं दे पाए। आयकर की टीमों को तुरंत सूचित किया गया। आयकर अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की तो लखनऊ के हवाला कारोबारी का नाम सामने आया। बिना देरी किए लखनऊ मुख्यालय को सूचना दी गई और कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई।