यूपी विधानसभा चुनाव: AIMIM ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 16जनवरी। AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। ओवैसी द्वारा जारी पहली लिस्ट में सहारनपुर, बरेली, मेरठ, हापुड और गाजियाबाद से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची को बीते दनों जारी किया था।

किसे कहां से मिला टिकट
डा. महताब- लोनी (गाजियाबाद)
फुरकान चौधरी- गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़)
हाजी आरिफ- धौलोना (हापुड़)
रफत खान- सिवाल खास (मेरठ)
जीशान आलम- सरधाना (मेरठ)
तस्लीम अहम- किठोर (मेरठ)
अमजद अली- बेहट (सहारनपुर)
शाहीन रजा खान- बरेली (बरेली)
मरगूब हसन- सहारनपुर देहात (सहारनपुर)

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.