IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज, Virat Kohli ने गंवाया ‘गोल्डन चांस’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जनवरी।  साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. भारत ने मेजबान टीम को केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 212 रन का टारगेट दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में हासिल कर लिया. भारत ने सीरीज का पहला मैच 113 रन से जीता था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया था. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विराट कोहली के पास ‘गोल्डन चांस’ था, लेकिन उन्होंने ये मौका गंवा दिया.

पहली पारी में विराट कोहली शतक से चूके

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली (79) के दम पर पहली पारी में 223 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 210 रन पर सिमट गई. यहां से भारत ने पहली पारी के आधार पर 13 रन की लीड हासिल कर ली. टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता हाथ लगी.

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य

भारत की दूसरी पारी महज 198 रन पर सिमट गई, जिसके साथ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट मिला. टीम इंडिया की ओर से रिषभ पंत ने सर्वाधिक 100 रन बनाए. उन्होंने 139 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 6 चौके जड़े. साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन ने 4, जबकि कगिसो रबाडा और लुंगी नगिडी ने 3-3 विकेट झटके.

कीगन पीटरसन बने हीरो, साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला

टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 63.3 ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम को एडेन मार्करम (16) के रूप जल्द पहला झटका लग चुका था. इसके बाद कप्तान डीन एल्गर (30) ने कीगन पीटरसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर भारत के हाथों से करीब-करीब जीत छीन ली.

मुकाबले चौथे दिन भारतीय फैंस को करिश्मे की आस थी, लेकिन ऐसा ना हो सका. पहले सेशन में कीगन पीटरसन ने रॉसी वेन डर डुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जुटाकर टीम को जीत के बेहद करीब ला दिया.

पीटरसन 82 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद डुसैन (41) ने टेंबा बावुमा (32) के साथ अटूट साझेदारी करते हुए मेजबान टीम को जीत दिला दी. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 शिकार किए.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.