कोरोना को लेकर सख्त हुआ भारतीय रेलवे, वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए बिना ट्रेन में यात्रा करने पर लगाई पाबंदी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जनवरी। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसके मुताबिक रेल में ऐसे लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगाया है। लोकल ट्रेन में नो वैक्सीन नो एंट्री पॉलिसी लागू की गई है। इतना ही नहीं, यदि किसी व्यक्ति ने कोरोना की केवल पहली डोज ली है, तब भी उन्हें ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। दोनो डोज अनिवार्य है।
अब यात्रा टिकट या मासिक सीजन टिकट जारी करने के दौरान यात्रियों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिनके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं होगा उनको टिकट नहीं दी जाएगी। माना जा रहा है कि दक्षिण रेलवे के इस कदम को देखते हुए अन्य जगहों पर भी यह नियम लागू किया जा सकता है।