समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जनवरी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने BJP का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. रिपोर्ट्स की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद कई और विधायक बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल होंगे. तिलहर से BJP विधायक रोशन लाल वर्मा भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इनके अलावा बांदा की तिंदवारी सीट से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति और बिल्हौर से BJP MLA भगवती सागर ने भी इस्तीफा दे दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा भेजा है. मौर्य ने मौजूदा सरकार में दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे व्यापारियों की उपेक्षा होने का आरोप लगाया है. योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पत्र में लिखा है कि, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.’
मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौर्य का स्वागत करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि , “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.’
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav welcomes Swami Prasad Maurya and other leaders into his party.
Maurya has resigned from Uttar Pradesh cabinet today.
(Courtesy: Akhilesh Yadav's Twitter handle) pic.twitter.com/GmHC05CU6b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022