कोविड अपडेट: कोरोना की तीसरी लहर की तरफ बढ़ रहा देश, पिछले 24 घंटे में मिले 1,79,723 नए मरीज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। एक बार कोरोना के मामलों में उछाल इस बात का संकेत है कि देश कोरोना के तीसरी की तरफ बढ़ रहा है। कोविड के नए मामलें जितनी तेजी से बढ़ रहे है कि अब वो दिन दूर नही जब लोगों को कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा क्षति का सामना करना पड़ सकता स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक बीते एक दिन में कुल 1,79,729 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 146 लोगों की संक्रमण के कारण जान चली गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 3,57,07,727 पहुंच चुका है. वहीं कुल मरने वालों की संख्या 4,83,936 पहुंच चुकी है। बता दें कि एक्टिव मामलों की संख्या 7,23,619 पहुंच चुकी है. हालांकि अबतक कुल 3,45,172 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले भी तेजी से फैल रहे हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल 4,033 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में 1,216, राजस्थान में 529 मामले सामने आए हैं. बता दें कि ओमिक्रॉन के कुल 4,033 मामलों में से कुल 1,552 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं अबतक 151 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 13 लाख 52 हजार लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.