गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की हार्दिक दीं शुभकामनाएं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जनवरी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साहिबजादों के बलिदान दिवस 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के निर्णय का स्वागत किया। श्री अमित शाह ने ट्वीट्स के माध्यम से कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वीर बाल दिवस’ मनाने के निर्णय से चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति से न सिर्फ आज करोड़ों बच्चे प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे पाएँगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक उनका बलिदान याद किया जाएगा। इसके लिए मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ।”

केन्द्रीय गृह मंत्री ने देशवासियों को खालसा पंथ के संस्थापक सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “दशम सिख गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी ने अधर्म और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध एकता की सीख दी। उनका त्याग, साहस और शिक्षाएं राष्ट्र-कल्याण के लिए सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।”

श्री शाह ने कहा कि “देश व धर्म की रक्षा के लिए 4 साहिबजादों व माता गुजरी का अतुलनीय बलिदान व राष्ट्रभक्ति देश की धरोहर है।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.