समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जनवरी। कोरोना वायरस देश में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। बजट सत्र से पहले संसद भवन में 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 4 जनवरी से 8 जनवरी के बीच संसद भवन में काम करने वाले कुल 1409 स्टाफ में से 402 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद सभी कर्मियों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,181 थी। पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की जान भी कोरोना की वजह से गई है। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर फिलहाल 19.60 % फीसदी हो गई है।
