यूपी: पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका, कांन्स्टेबल पद के लिए जल्द करें अप्लाई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 8जनवरी। यूपी में अब पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के 26,210 और फायरमैन के 172 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस बाबत बोर्ड द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।   यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल के 26,210 पदों और फायरमैन के 172 पदों पर आवेदन मांगे हैं. ऐसे में अब जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा में 20 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. टेंडर के मुताबिक कंपनियों को शारीरिक मापतौल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्टेज के लिए 85 हजार अनुमानित उम्मीदवार बताए गए ।

योग्यता

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. वहीं आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले राज्य में अनुदेशक, लेखपाल व यूपी पुलिस में ही अन्य पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.