बिहार में एक दिन में मिले 3,048 कोरोना के नए मरीज, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी हुए कोविड पॉजिटिव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 8दिसंबर। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,048 नए कोरोना संक्रमितों मिले है। राजधानी पटना में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,314 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इस बीच बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु एवं मत्सय संसाधन मंत्री मुकेश सहनी तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3048 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 342 लोग कोरोना संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,048 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8489 तक पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 84 हजार 750 नमूनों की जांच की गई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.