भारत vsसाउथ अफ्रीका: भारत ने बनाई लीड, यहां जानिए लाइव स्कोर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जनवरी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल होना है. फिलहाल मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. टीम के पास यहां से लीड है. भारतीय टीम विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उतरी है। केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 202 रन पर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 50 रन बनाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 न की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मार्को जेन्सन ने 4 शिकार किए।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 229 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 27 रन की लीड हासिल की. मेजबान टीम के लिए पहली पारी में कीगन पीटरसन ने 62, जबकि टेंबा बावुमा ने 51 रन बनाए. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 शिकार किए।

India vs South Africa Playing XI:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.