सौरव गांगुली कोरोना को मात देने में कामयाब, अस्पताल से मिली छुट्टी; ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 दिसंबर। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सौरव गांगुली को 27 दिसंबर को कोविड संक्रमित होने पर वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद 3 डॉक्टरों की टीम ने लगातार निगरानी रखी। सौरव के कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। इस रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि सौरव गांगुली के सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं की गई है।

BCCI president and former India captain Sourav Ganguly hospitalised after  testing positive for Covid-19 | Cricket - Hindustan Times

गांगुली शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर में कुछ दिन आइसोलेशन में रहेंगे। इसके साथ ही उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने भी कहा कि सौरव गांगुली अब पूरी तरह से फिट हैं। इससे पहले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2021 में हार्ट अटैक की समस्या को लेकर उन्हें काफी दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था। बता दें कि सौरव गांगुली को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। इसके बाद उन्हें कोरोना हुआ है।

भारत की एतिहासिक जीत से हैरान नहीं हैं गांगुली
सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सेंचुरियन में टीम इंडिया की ये पहली जीत है। इस एतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की खूब सराहना हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली एंड कंपनी को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम बता रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है।

BCCI President Sourav Ganguly COVID Positive; Know Here His Latest Health  Update | Sourav Ganguly Corona: सौरव गांगुली हुए कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसी  है तबीयत| Hindi News, Zee Hindustan Sports

गांगुली ने कहा कि वह परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं। पूर्व कप्तान ने कहा कि मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा। गांगुली ने ट्विटर पर लिखा कि टीम इंडिया की शानदार जीत … नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं … इस सीरीज में उसे हराना कठिन होगा। दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। नए साल का आनंद लें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.