अनंत बागाईतकर ने दुखी होकर राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति से दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 दिसंबर। वरिष्ठ पत्रकार और मराठी दैनिक ‘सकाल’ के ब्यूरो प्रमुख अनंत बागाईतकर ने राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण संसद परिसर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश 2020 पर लगी पाबंदी पर दुख जताया है और इसी वजह से इस्तीफा देने की जानकारी दी है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि जब सभी तरह के प्रतिबंध वापस ले लिए गए हैं या ढील दी गई है तो मीडिया को अब भी संसद कवर करने से रोकना गलत है. कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद मीडियाकर्मियों द्वारा संसद में लहले जैसे प्रवेश की मांग वैध और उचित है. इस मांग को कुबूल नहीं किया गया और जिससे मीडिया के लोग कवरेज के लिए संसद तक नहीं पहुंच पा रहे. ऐसे में राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति में रहकर सेवा करने का कोई सार्थक उद्देश्य नहीं दिख रहा.

साभार—भड़ास4 media

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.