समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24दिसंबर। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। भज्जी ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में एशिया कप के दौरान ढ़ाका के शेर ए बंगाल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ खेला था। इस साल वो आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। हालांकि एक भी मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट निकाले। अपने करियर में भज्जी ने 236 वनडे मैच खेले और 269 विकेट अपने नाम किए. हरभजन सिंह के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 28 मैचों में 25 विकेट निकाले।
