समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23दिसंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में ममता बनर्जी को बोलने का मौका नहीं दिया गया है। सीएम ममता बनर्जी को पीएम के साथ आभासी मुलाकात के दौरान बुधवार के दिन दो घंटे का इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस बाबत उन्होन अपनी नाखुशी जाहिर की है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आजादी के अमृत महोत्सव बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया। ममता बनर्जी का नाम वक्ताओं की सूची में नहीं था। जिसको लेकर ममता दीदी नाराज दिखाई दे रही है।
