समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 11 दिसंबर। महाराष्ट्र में शुक्रवार को साढ़े तीन साल की बच्ची सहित ओमिक्रॉन के सात नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मामले मुंबई में सामने आए हैं, जिनकी क्रमशः तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी की ट्रैवल हिस्ट्री है। यह सभी 48, 25 और 37 वर्ष की आयु के पुरुष हैं। इन नए मामलों के साथ ही मुंबई में ओमिक्रॉन रोगियों की संख्या पांच हो गई है. अब महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 17 हो गई है, जबकि देश में अब तक 32 मामले सामने आ चुके हैं।
Maharashtra: Section 144 CrPC imposed in Mumbai on 11th and 12th December, in wake of #Omicron cases in the state. Rallies/morchas/processions etc of either persons or vehicles prohibited.
The state has a total of 17 Omicron cases so far.
— ANI (@ANI) December 11, 2021
जानकारी के मुताबिक मुंबई में पुलिस ने बड़ी सभाओं पर दो दिन का प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जिसके तहत अगले दो दिनों के लिए सभी तरह की लोगों और वाहनों की रैलियों और विरोध मार्चों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा. यह फैसला COVID-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से मानव जीवन के लिए खतरे को रोकने और अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हुई हिंसा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।