समग्र समाचार सेवा
गाबा, 11दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में पहले टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।अब 5 मुकाबलों की इस सीरीज का अगला मुकाबला 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, जहां इंग्लैंड बराबरी की कोशिश के लिए उतरेगी. ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 147 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की लीड हासिल की. मेजबान टीम की ओर से ट्रैविस हेड ने सर्वाधिक 152 रन बनाए, जबकि डेविड वॉर्नर ने 94 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से ओले रॉबिन्सन और मार्क वुड को 3-3 सफलता हाथ लगी।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 61 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था, लेकिन यहां से डेविड मलान (82) और जो रूट (89) ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़कर इंग्लैंड को संभाला. मुकाबले के चौथे दिन ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, जहां से विकेट का पतझड़ लग गया. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 297 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. यहां से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 20 रन का टारगेट मिला. विपक्षी टीम की ओर से नाथन लियोन ने 4, जबकि पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट निकाले. एलेक्स कैरी ने बतौर डेब्यूटेंट विकेटकीपर सर्वाधिक 8 विकेट अपने नाम किए।
महज 20 रन के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 16 के स्कोर पर ओले रॉबिन्सन ने पहला झटका दिया. एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उस वक्त टीम को जीत के लिए महज 4 रन की दरकार थी. अगली गेंद पर मार्कस हैरिस ने चौका जड़कर मेजबान टीम को महज 5.1 ओवर में जीत दिला दी।