समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने शनिवार को ये ऐलान किया कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच ही खेलेगी। तय शेड्यूल के हिसाब से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चार टी20 मैच अगले शेड्यूल का हिस्सा होंगे।
शाह ने एएनआई से बातचीत में कहा, “बीसीसीआई ने सीएसए को जानकारी दे दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए वहां आएगे। बचे हुए चार टी20 मैच किसी और तारीख पर खेले जाएंगे।”
भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा तय किए गए शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम को 17 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने थे।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैल रहे कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से बीसीसीआई को तय कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। अब टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 16 जनवरी को ही खत्म हो सकता है।
वहीं खबर ये भी है कि बीसीसीआई चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर के बजाय 26 दिसंबर को सीधा बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ हो। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।